Sunday, August 16, 2020

सतरंगी मेरा देश

जहाँ है अनेकता में एकता,

जहाँ है खाने में विशिष्टता,

जहाँ है परिधान में विभिन्नता।

जहाँ गौ, धरती, नदियाँ हैं माता,

जहाँ ग्रहों को भी देव है माना,

सभी धर्मों का आदर करना..

ये सिखाया हमें है जाता।

यहाँ पढ़े जाएं गीता, पुराण,

गूंजे यहाँ मस्जिदों की अज़ान,

यीशु मसीह और वाहे गुरु का..

बसा सबकी साँसों में नाम।

देश हमारा जैसे इंद्रधनुष,

सातों रंग की अपनी खूबी,

न कोई कम, न है कोई ज़्यादा,

रहे हमारा भारत संपन्न और समृद्ध सदा।

-प्रा..ध🌱

तेरी यादें..

निशानियां हैं तेरी,

कहानियां हैं तेरी,

आज भी मेरे दिल में वीरानियां हैं तेरी ।


नादानियां हैं तेरी,

जवानियां हैं तेरी,

आज भी मेरे दिल में परछाइयां हैं तेरी ।


शोखियां हैं तेरी,

अंगड़ाइयां हैं तेरी,

आज भी मेरे दिल में रुसवाईयां हैं तेरी ।

-प्रा..ध🌱

Saturday, August 15, 2020

भारत



पूछ रहा कन्या कुमारी से कश्मीर..
किसने बदली भारत की तस्वीर?

अरुणाचल और गुजरात कर रहे आपस में बात..
आज़ादी का दिन दिखाया, किसने मिटाकर गुलामी की रात।

इस आज़ादी को लगाने.
भगत सिंह जैसे वीरों ने दिए अपने प्राणों का दान।

थार, सियाचिन और कच्छ सुनकर ये बात मुस्कुरा पड़े..
निंडर माँ के सपूत तो आज भी सरहद पर डटे खड़े।

बोला आँध्रा, चेन्नई से.. सुन तू मेरी प्यारी बहना..
आज़ादी है भारत माँ का, बहुत ही सुंदर और प्यारा गहना।
-प्रा..ध🌱


सतरंगी मेरा देश

जहाँ है अनेकता में एकता, जहाँ है खाने में विशिष्टता, जहाँ है परिधान में विभिन्नता। — जहाँ गौ, धरती, नदियाँ हैं माता, जहाँ ग्रहों को भी देव ह...